CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK आदित्य के ऑलराउंड प्रदर्शन से बिलासपुर ने बनाई पहली पारी में बढ़त
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मेंस अंडर 16 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बिलासपुर अपना दूसरा मैच दल्ली राजहरा में रायपुर ब्लू के मध्य खेल रहा है।
बिलासपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 188 रन बनाकर आउट हो गई. बिलासपुर की ओर से प्रारम्भिक बल्लेबाज आदित्य ब्यादवाल ने शानदार बैटिंग करते हुए 119 गेंदों में 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 84 रन बनाए, इसके अलावा अंश कोरी 48 और चेतन कुमार ने 26 रनों का योगदान दिया।
रायपुर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए मानस मूलचंदानी ने 3 विकेट, दिव्यांश राजपाल, आदित्य चौहान और अर्पित चंद्राकर ने दो दो विकेट प्राप्त किए। इसके पश्चात रायपुर ब्लू ने पहले और दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए 59.5 ओवर में 182 रन बनाकर आउट हो गई।
रायपुर ब्लू की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अंशुमान ठाकुर 77 रन, चिराग मरवानी ने 34 और अज़ान आलम ने 26 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदित्य ब्यादवाल ने 3 विकेट ,जैद अनवर, लक्षित कार्तिकेयन और अनंत प्रताप सिंह ने दो दो विकेट प्राप्त किए।
KHELNEWZ RAIPUR DESK छत्तीसगढ़ स्टेट पिकलबाल संघ द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का हुआ सफल समापन
इस तरह बिलासपुर ने पहली पारी में रायपुर ब्लू से 6 रनों का बढ़त बना ली है। इसके बाद बिलासपुर ने अपनी दूसरी पारी में खेलते हुए 27 ओवर में एक विकेट खोकर 89 रन बना लिए हैं। जिसमें आदित्य ने दूसरे पारी में भी अर्धशतक पूरा करते हुए 67 गेंदों में 56 रन बनाए, काव्यांश वाधवानी नाबाद 27 रन पर खेल रहे है और उसके साथ राजवंश भाटिया नाबाद क्रीज़ पर मौजूद है।
रायपुर ब्लू से एक मात्र विकेट आदित्य चौहान को प्राप्त हुए।मैच के निर्णायक महेश वर्मा और अशोक रिग्री है, ऑब्जर्वर कमल घोष और स्कोरर महेंद्र साहू है. बिलासपुर टीम के कोच सैयद जावेद अली और मोईन मिर्ज़ा है। यह सभी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।