CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK छत्तीसगढ़ स्टेट पिकलबाल संघ द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का हुआ सफल समापन
छत्तीसगढ़ स्टेट पिकलबाल संघ द्वारा टर्फ 71 लक्की डबल्स टूर्नामेंट का आयोजन 10-11 मई को किया गया. दोनों दिन लगभग 70 मैच खेले गए आज अंतिम दिन परिणाम इस प्रकार है.
मिक्स डबल्स फाइनल
प्रेम प्रकाश ध्रुव एवं दिनेशवरी तांडी ने आरिश आगा चौबे और हैमिका जिंदल को 15-13 के रोमांचक मैच में हराकर विजेता बने.
वुमेंस डबल्स फाइनल
रीना अग्रवाल एवं दिनेशवरी की जोड़ी ने शिल्पी मटरेजा एवं अलका यादव को संघर्षपूर्ण मेंच में 15-13 से हराकर ख़िताब जीते.
मेंस डबल्स फइनल
संघर्ष पूर्ण मुकाबले में मोनेश यादव एवं अभिजर बादशाह की जोडी ने मायकल मसीह एवं वरुण जैन को कड़े संघर्ष में 15-14 से हराकर विजेता का ख़िताब जीता.
सभी विजेताओं को 3000/-एवं उपविजेता को 2000/- केश प्राइज़ दिया गया. इस अवसर पर टीम विजिआर के ओनर विजय नतथानी ने उपविजेता टीम को 20000/- प्रोत्साहन राशि के रूप में दिये.
समारोह में अतिथि के रूप में टर्फ 71 के संचालक सुजल अग्रवाल, वीजीआर टीम से विजय नथथानी, टीम आरसीपी के राकेश पांडे, टेनिस के उपाध्यक्ष सुशील बालानीसहित वरिष्ठ खिलाड़ी राधेश्याम तांडी ने विजेताओं को पुरसस्कृत किया. यह जानकारी छत्तीसगढ़ पिक्लबॉल संघ के सचिव रूपेंद्र सिंह चौहान ने दिया.