CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में कलारिपयात्तु में छत्तीसगढ़ ने जीता दूसरा पदक
7वीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कलारिपयात्तु मार्शल आर्ट खेल में आज 12 मई को सम्पन्न लॉन्ग स्टफ लाठी इवेन्ट में कोरबा की रागिनी और तवर्णा पटेल की टीम ने लॉन्ग स्टफ लाठी फाइट का शानदार प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ को पहला कांस्य पदक दिलाया.
उल्लेखनीय हैं कि कल 11 मई को छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता था और आज कांस्य पदक हासिल कर राज्य को इस खेल में कुल पदकों की संख्या 02 पहुँचाई। कलारिपयात्तु खेल का कल इस प्रतियोगिता का अन्तिम दिन है और कल भी पदक जीतने की संभावनाएं हैं।
राज्य संघ से जुड़े सभी पदाधिकारियों ने पदक विजेता दोनो खिलाड़ियों को बधाई दिए है। टीम के कोच के रूप में कमलेश देवांगन (कोरबा) एवं हरबंश कौर (बालोद) तथा मैनेजर के रूप मे लखन कुमार साहू (बालोद) व टी. एन रेड्डी (खेल विभाग) इस प्रतियोगिता में भाग लें रहे हैं।