CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL WWW.KHELNEWZ.IN
BIG BREAKING/EXCLUSIVE एथेलेटिक्स और कबड्डी का आवासीय अकादमी स्वर्गीय बीआर यादव स्टेडियम में जल्द शुरू होगा, जिले एवं राज्य स्तरीय ट्रायल की तिथि जारी
छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वर्गीय बीआर यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र में एथेलेटिक्स और कबड्डी का आवासीय अकादमी शुरू होना है. विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार एथेलेटिक्स में २५ बॉयज और २५ गर्ल्स तथा कबड्डी में ३० गर्ल्स का चुनाव किया जाना है. चयनित खिलाड़ियों को निः शुल्क आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, स्पोर्ट्स किट, दुर्घटना बीमा आदि सभी सुविधाएं शासन द्वारा दिया जायेगा. जिला स्तरीय चयन ट्रायल २० मई को स्व बी आर यादव स्टेडियम में आयोजित होगा. जिला स्तर पर एथेलेटिक्स के दोनों वर्गो में ६- ६ खिलाड़ी और कबड्डी बालिका वर्ग में १३ चयनित होंगे. सभी चयनित खिलाड़ी २५ से २७ मई तक रायपुर में राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में हिस्सा लेंगे. राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही बिलासपुर के आवासीय परिसर में ट्रेनिंग लेने के लिए पात्र होंगे. उक्त ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की आयु १३ से १७ वर्ष होना चाहिए. आयु की गणना १ अप्रैल २०२२ के अनुसार किया जायेगा. जिले के स्थायी निवासी १८ मई तक आवेदन कर सकते है. आवेदन सहयक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला खेल परिसर में प्राप्त कर सकते है. इच्छुक खिलाड़ी वरिष्ठ खेल अधिकारी सुश्री सुधा कुमार एवं वरिष्ठ प्रशिक्षक दिल कुमार राठौर (8889355410)से संपर्क कर प्राप्त कर सकते है.
Durga Nishad