CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK जिला शतरंज स्पर्धा में शौर्य, तनीषा, भव्यम, रिदान, विराज, युवान, धानवी, प्रांजल, सावि ने बनाया बढ़त
जिला शतरंज संघ व चेस शाला द्वारा ,रिवर डेल वर्ल्ड स्कूल में आयोजित शतरंज चयन स्पर्धा में 3चक्रों के बाद आयु वर्ग 7 से वल्लरी, व संस्कृति आगे चल रहे है ,वही बालक वर्ग में युवान रिदान व विराज 3 अंकों पर हैं।
अंडर 11 बालक वर्ग में प्रांजल भव्यम,व बालिका वर्ग में सावी धानवी 3अंकों के साथ शीर्ष पर चल रहे है. वही अंडर 15 बालक वर्ग में विवान व बालिका वर्ग में तनीषा ड्रोलिया 3अंकों के साथ बढ़त बनाए हुए है.
कल बालक वर्ग में 3 व बालिका वर्ग में 2 राउंड खेला जाएगा , तत्पश्चात विजेता का फैसला किया जाएगा। स्पर्धा आयु वर्ग 7 ओपन,11 ओपन और बालिका, आयु वर्ग 15 ओपन व बालिका स्विस लीग पद्धति खेली जा रही है, वही आयु 7 बालिका वर्ग में राउंड रॉबिन पद्धति से क्लासिकल फॉर्मेट में आयोजित है.
आज स्पर्धा के उद्घाटन अवसर पर रिवर डेल वर्ल्ड स्कूल की डायरेक्टर आकांक्षा गोयल व सौरभ अग्रवाल उपस्थित रहें. जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला ने बताया कि स्पर्धा में 14 अंतराष्ट्रीय रेटेड खिलाडियों सहित कुल 100 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है, जिनमें से विजेताओं का चयन राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए किया जाएगा.
स्पर्धा के मुख्य निर्णायक सीनियर नेशनल ऑर्बिटर अनूप झा है. हेमा नागेश्वर, प्राची यादव ,तुषार गुप्ता, अक्षत महोबिया व उत्कर्ष यादव सहयोगी के रूप में है. स्पर्धा के संचालक फिडे इंस्ट्रक्टर रोहित यादव है।