CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
21 दिवसीय फुटबॉल कोचिंग कैंप में मिलेगा फुटबॉल के बारीकियों से रूबरू होने का मौका
स्थानीय साइंस कॉलेज सरकंडा में 21 दिवसीय फुटबॉल शिविर कैंप का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित है l फुटबॉल शिविर 10 से 30 मई से सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक आयोजित है. फुटबॉल कैंप में आए हुए खिलाड़ियों को फुटबॉल से जुडी गतिविधियां को कैंप के दौरान प्रशिक्षण दिया जाएगा. खिलाड़ी शिविर के बाद छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले एवं राज्य से बाहर होने वाले फुटबॉल प्रतियोगिता में अपने खेल जा प्रदर्शन कर सकते है. प्रशिक्षण के बाद प्रतिदिन खिलाड़ियों के लिए खेल युवा कल्याण की ओर से पौष्टिक आहार के रूप में चना, गुड ,मूंग दाल एवं फल्ली दाना अभ्यास के पश्चात सभी को दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण कैंप में प्रशिक्षक के रूप में सानंद कुमार वस्त्रकार एवं सुनील कुमार राव के मार्गदर्शन पर कैंप लिया जाएगा. यह जानकारी जिला फुटबॉल संघ के सचिव डॉ अजय यादव के द्वारा दिया गया. कैम्प के सम्बन्ध में जानकारी के लिए संपर्क करे सानंद 8827288033 , सुनील राव ७९८७३२९०९२ सलीम 9770701873.