CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
सीएससीएस द्वारा अंडर 23 एलिट ग्रुप टूर्नामेंट के लिए प्लेट कंबाइंड टीम घोषित
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 23 अन्तर जिला प्लेट ग्रुप टूर्नामेंट के पश्चात एलीट ग्रुप टूर्नामेंट हेतु प्लेट कंबाइंड टीम की फाइनल सूची जारी कर दिया गया. चयनित खिलाड़ियों का आज से भिलाई में शिविर शुरू हो रहा है. चयनित खिलाड़ियों में प्रभात आनंद कप्तान, सुधांसु तिवारी उपकप्तान, अमितेश और तकवीर कीपर, अब्दुल अनस, अजय नेताम, आशीष ओझा, आयुष क्रिस्टोफर, मनीष पन्ना, पलाश मंडल, पवन, प्रशांत, सचिन, साहिल, शशांक और सूर्यकांत तिवारी शामिल है. स्टैंड बाई खिलाड़ियों में चेतन, घनश्याम, कृष, और सुनील बोहरा शामिल है. टीम के कोच गजानंद नायडू है.