CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
सीएससीएस द्वारा उत्तराखंड से तीन अभ्यास मैच के लिए टीम की फाइनल लिस्ट जारी
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की दूसरी सीनियर टीम उत्तराखंड के सीनियर टीम के विरुद्ध अभ्यास मैचेस खेलने 10 मई को हो रही है रवाना. उत्तराखंड के ग्राउंड में यह मैच 12, 17 और 21 मई को खेले जायेंगे. सभी मैच 4 दिवसीय होंगे, जो टीम के बाहरी पीचेस पर परफॉरमेंस में सुधार और अपने खेल में निखार लाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा. टीम लाइन अप इस प्रकार है शशांक चंद्राकर कप्तान, संगीत सोनी, आनंद राव, कीवनुर सिंह, शाकिब अहमद, इयन कोस्टर, अभिषेक खरे, गगनदीप सिंह, अमितेश पांडेय, सिद्धार्थ अग्रवाल, स्नेहिल चड्डा, पंकज राव, आयुष सिंह, सत्यम दुबे, और वासुदेव बरेठ शामिल है. टीम के मुख्य कोच के राजगोपालन होंगे. फिजियो और ट्रेनर क्रमशः सौमित्र और सौरभ होंगे. टीम के मैनेजर अभिषेक जैन रहेंगे.