KHELNEWZ.IN DEDICATED CHHATTISGARH REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL… VISIT www.khelnewz.in
आल इंडिया इंटर रेलवे टूर्नामेंट में एसईसीआर ने नॉक आउट मुकाबले के लिए किया क्वालीफाई
आल इंडिया इंटर रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग मैचेस खड़गपुर में 5 मई से खेला जा रहा है. एसईसीआर की टीम ने अपने 4 मुकाबले में अब तक 3 जितने में कामयाब रही है. आज के मैच में पुल में अभिजीत रही नॉर्थर्न रेलवे की टीम को 4 विकेट से रौंदते हुए एसीईसीआर ने नॉक आउट मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया. नॉर्थर्न रेलवे की टीम ने 118 रनो का लक्ष्य दिया था जिसे एसीईसीआर की टीम ने पवन के 46 रनो के योगदान के बदौलत 17 ओवर में 6 विकेट के नुक्सान पर हासिल करते हुए 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया. शिवम् चौधरी ने इस मैच में 3 महत्वपूर्ण विकेट झटकने में कामयाबी हासिल किया. कल टीम ईसीआर से भिड़ेगी इस मैच को अगर साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे जीत लेती है तो पुल में टॉप पोजीशन भी हासिल कर लेगा. ज्ञात हो की लीग मैचेस में क्वालीफाई के आधार पर गोरखपुर में १५ से २१ मई के बीच नॉक आउट मुकाबले खेले जायेंगे. उक्त जानकारी कोच भूपेंद्र पांडेय द्वारा दिया गया एवं श्री पांडेय ने टीम के क्वालीफाई करने पर सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के जॉइंट एफर्ट की प्रशंसा करते हुए बधाई दिया.