सीएससीएस के सीनियर टीम पंजाब के विरुद्ध 3 अभ्यास मैच में आगामी ११ मई से भिड़ेंगे
टीम का फाइनल लाइन अप सूची जारी
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की सीनियर टीम पंजाब के सीनियर टीम के विरुद्ध अभ्यास मैचेस खेलने 9 मई को हो रही है रवाना. मुल्तानपुर, अमृतसर और पटियाला के ग्राउंड में यह मैच 11, 17 और 24 मई को खेले जायेंगे. सभी मैच 4 दिवसीय होंगे, जो टीम के बाहरी पीचेस पर परफॉरमेंस में सुधार और अपने खेल में निखार लाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा. टीम लाइन अप इस प्रकार है संजीत देसाई कप्तान, अनुज तिवारी, सानिध्य हुरकत, अवनीश सिंह, प्रतिक यादव, शाहबाज़ हुसैन कीपर, दीपक सिंह, शुभम सिंह, रोहन टांक, सौरभ मजूमदार, विश्वास मालिक, विश्वरंजन त्रिपाठी, नमन ध्रुव, मयंक यादव, और आशीष चौहान का नाम शामिल है. टीम के मुख्य कोच देवेंद्र बुंदेला होंगे जिनके बेहतरीन अनुभव का फायदा टीम को इस अभ्यास दौरे पर मिलेगा. फिजियो और ट्रेनर क्रमशः राहुल और मनीष राठौर होंगे. टीम के मैनेजर एवं सहयक कोच राजा बनर्जी रहेंगे.