अभिषेक विधानी एवं कमल की जोड़ी ने जीता जिला स्तरीय इंटर डिपार्टमेंट बैडमिंटन स्पर्धा
बिलासपुर जिला स्तरीय इंटर डिपार्टमेंट बैडमिंटन स्पर्धा 6 से 8 मई के बीच आयोजित हुआ. स्पर्धा डबल्स में खेले गए है. पहला सेमी फाइनल संजीव शर्मा एवं अजय टाइगर विरुद्ध अजय जाधव और थलेश सिंह के बीच खेला गया. जिसमे अजय जाधव एवं उनके साथी ने मैच को जीतते हुए फाइनल में जगह सुनिश्चित किया. दूसरा सेमी फाइनल अनिल कुमार और अरुण विरूद्ध अभिषेक विधानी एवं कमल के बीच मैच खेला गया. दूसरे सेमिस में अभिषेक विधानी और उनके साथी ने जीतते हुए फाइनल में जगह बनाया. आज हुए फाइनल के मुकाबले में शहर के अभिषेक विधानी एवं कमल ने एनटीपीसी के अजय जाधव और थलेश सिंह की जोड़ी को १५/१२, १३/१५, और १५/१३ से पीटते हुए फाइनल की ट्रॉफी अपने नाम किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनोज भंडारी और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नविन सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे. आज के मुकाबले में विजेता टीम को चीफ गेस्ट द्वारा ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. आयोजन को सफल बनाने में संजय डे, पीके तरफ़दार, कपिल शुक्ला, और इंडोर गेम्स अकादमी के सचिव संदीप गुप्ता का विशेष सहयोग रहा.