छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान मे बेसबॉल प्रशिक्षण शुरू, दो पालियो में दिया जा रहा है प्रशिक्षण
छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ के माहासचिव सुश्री मिताली घोष ने जानकारी देते हुए बताया की बिलासपुर बेसबॉल टीम के खिलाड़ियों ने जीत के लिए शुरु की तैयारी. छत्तीसगढ़ मे खिताब बरकरार रखने के लिए बेसबॉल टीम ने तैयारी शुरु कर दी है. कोच एवं राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा फिजिकल एवं फिटनेस को ध्यान मे रखते हुए तैयारी करा रहे है. राज्य मे अंडर 14,17,19 बालक बालिका दोनो वर्गो की टीम हर वर्ष चैंपियन रही है इस वर्ष भी जीत को बरकरार रखने के लिए खिलाड़ियों को मानसिक रूप से तैयार किया जा रहा है, ताकि वो क्षेत्रीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता तक अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके। छत्तीसगढ़ स्कूल के व्यायाम शिक्षक एवं बेसबॉल के राष्ट्रीय कोच अख्तर खान ने बताया कोरोना ने सभी खेलो के खिलाड़ियो को मैदान से दूर कर दिया था जिस कारण खिलाड़ी तैयार नहीं हो पा रहे थे. अभी मिली अनुमति से खेल प्रशिक्षण शुरू होने के बाद जब खिलाड़ी मैदान मे वापस आए तो उनके फिटनेस मे बहुत कमी दिखाई दे रही है. अब धीरे धीरे बच्चे मैदान की तरफ वापस अपने खेल को निखारने के लिए लौट रहे है। खिलाड़ियों को बेसबॉल खेल की बारीकियों से अवगत कराया जा रहा है जिनमे हिटिंग ,पिचिंग ,कैचिंग , बेस रनिंग ,थ्रोइंग आदि स्किल पे विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बेसबॉल प्रशिक्षण 2 पाली मे प्रशिक्षण दिया जाता है पहला सुबह 6 बजे से 8 बजे तक शाम 4.30 बजे से 6.00 बजे तक. इस बीच खिलाड़ियों को योगा एवं मेडिटेशन भी कराया जाता है. खिलाड़ियों को आपस मे टीमें बाट कर प्रैक्टिस मैच भी खिलाया जाता है. सीनियर कोच अख्तर खान के अलावा सीनियर खिलाड़ी संदीप गाहिरे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लखन लाल देवांगन द्वारा टेक्निकल ट्रेनिंग दी जाती है