मुंगेली के अंतराष्ट्रीय सॉफ्टबॉल खिलाड़ी जापान में इंडिया की और से दिखाएंगे अपने खेल का जौहर
मुंगेली जिला के अंतराष्ट्रीय सॉफ्ट बॉल खिलाड़ी आर्यन ताम्रकार इंडिया टीम से खेलेंगे. आर्यन शुरुआत से सॉफ्टबॉल खेल रहा है और इस गेम में राष्ट्रिय और अंतराष्ट्रीय ख्याति हासिल कर चुके है. यूनिवर्सिटी नेशनल लेबल गेम्स मे आर्यन ने गोल्ड मेडल जीता है। आर्यन का U 17 एशिया मेन्स कप सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप 2019 इंडिया टीम में सिलेक्शन हुआ था. भारत की ओर से खेलते हुए मलेशिया में परफॉर्म कर चुके है. U 17 सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भारत को ब्रॉन्ज मेडल जीताया था। U 23 एशिया मेन्स सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप 2022 में आर्यन ताम्रकार का एक बार फिर इंडिया टीम में सिलेक्शन हुआ है। इस साल यह खेल जापान मेँ होने जा रहा है. जहा मुंगेली का बेटा छत्तीसगढ़ और भारत का नाम रोशन करेगा। आर्यन लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फिज़िकल एजूकेशन ग्वालियर में बी. पी एड द्वितीय वर्ष का छात्र है। मुंगेली जिला के कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने आर्यन के U 23 चैंपियनशिप मेँ जाने के लिए परिवार की बहुत सहायता करते हुए खेलो में खिलाड़ियों को बहुत प्रोत्साहन कर रहे है। आर्यन ने बताया की इस बार भारत के लिए गोल्ड मेडल लाते हुए अपने देश, राज्य, जिला और अपने माता पिता के सपने को पूरा करने की पूरी कोशिश करेगा. आर्यन की इस उपलब्धि में उनके कोचेस का लगातार मार्गदर्शन ने उनकी सफलता को अंतराष्ट्रीय स्तर पर तय करने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका रहा है.