(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
सब जूनियर नेशनल टेबल टेनिस स्पर्धा में बिलासपुर के खिलाड़ी दिखाएंगे अपने खेल का जलवा
८३ वा कैडेट एवं सब जूनियर नेशनल टेबल टेनिस स्पर्धा २६ मई से १ जून के बीच इंदौर में खेला जायेगा. टेबल टेनिस फेडरेशन के निर्देश पर मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संघ द्वारा अभय प्रशाल इंडोर स्टेडियम में सारे मैचेस संपन्न होगा. बॉयज कैटेगरी में रेयांश पाहवा, दीक्षांत कुमार, शिवम् पटेल, दर्शित राव, और सम्यक साहू का बिलासपुर से चयन हुआ है. इसी प्रकार गर्ल्स कैटेगरी में प्रीतो शर्मा, सुप्रिया, समाया पांडेय, वानिया फातिमा, और आनंदिता शर्मा राष्ट्रिय स्तर पर परफॉर्म करने के लिए शहर से चयनित हुए है.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});