एसईसीआर में तैराकी का ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर शुरू
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ बिलासपुर मंडल द्वारा आयोजित विभिन्न खेलों का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. तैराकी खेल का उद्घाटन मंडल स्विमिंग पुल में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती अपर्णा सहाय ने किया. इस अवसर पर सेक्रो उपाध्यक्ष श्रीमति अंजु बाला, मंडल सेक्रो उपाध्यक्ष श्रीमति सुषमा धुवारे, मंडल सेक्रो कोषाध्यक्ष श्रीमती रेखा सोनी, मंडल सेक्रो सचिव श्रीमती संध्या रंगाराव, वरिष्ठ मंडल खेल अधिकारी विकास सोनी, दक्षिण मंडल सचिव अमरनाथ सिंह, तैराकी कोच हेमंत परिहार, शंकर पांडे, सुभाष कुमार, पी कोटी रेड्डी , सतीश सिंह ठाकुर , दिनेश सिंह, विनय, श्रीनिवास राव उपस्थित रहे. बीते 2 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण यह प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ नहीं किया गया था. प्रतिदिन 300 खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं जिससे खिलाड़ियों का स्वास्थ्य लाभ हो रहा है यह जानकारी हेमन्त सिंह परिहार ने दिया.