जिला खेल परिसर का स्विमिंग पल 15 मई तक खिलाड़ियों के लिए होगा उपलब्ध
नियमित प्रशिक्षक और लाइफ गार्ड की आवश्यकता
शहर के जिला खेल परिसर का स्विमिंग पुल आगामी १५ मई तक खिलाड़ियों और तैराकी प्रशिक्षण के लिए शुरू हो जायेगा. वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी सुधा जी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की पुल में जरूरी सुधार और मरम्मत को पूरा करते हुए पानी भरा जा रहा है. ज्ञात हो की बीते 2 वर्षो से पुल कोरोना की वजह से शुरू नहीं हो पाया था. खिलाड़ियों और तैराकी सिखने के लिए प्रशिक्षु काफी लम्बे समय से पुल के खोलने का इंतज़ार कर रहे है. पुल में प्रशिक्षक के तौर पर नगर निगम के वरिष्ठ प्रशिक्षक को जिला खेल परिसर में प्रशिक्षण देने के लिए अटैच किया गया है. लाइफ गार्ड की सुविधा के बारे में वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी ने बताया की 3 लाइफ गार्ड्स नियुक्त किये जायेंगे जो कलेक्टर दर पर सेवाएं देंगे. नगर निगम का संजय तरन पुष्कर भी एक हफ्ते में शुरू होगा ऐसे में प्रशिक्षक की संख्या कम होने और नयी नियुक्तियां नहीं होने से आगामी समय में नए सदस्यों को तैराकी सीखने में दिक्कत हो सकता है.