प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेल प्रकोष्ठ द्वारा खेलो इंडिया में शानदार प्रदर्शन के लिए कोच और तकनीशियन को किया जायेगा सम्मानित
बैंगलोर में 24 अप्रेल से 3 मई तक आयोजित खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स में सम्मान जनक प्रतिनिधित्व करने वाले शहर के वरिष्ठ खिलाड़ी डॉ शंकर यादव, डॉ गणेश खांडेकर व डॉ बसंत अंचल का सम्मान व ईद मिलन समारोह का आयोजन प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेल प्रकोष्ठ व प्रदेश स्टैंडबॉल के संयुक्त तत्वाधान में 8 मई को सुबह 8 बजे हरिहर ऑक्सीजोन में किया जायेगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेल प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष व प्रदेश स्टैंडबॉल के महासचिव जावेद अली ने बताया कि डॉ शंकर यादव व डॉ गणेश खांडेकर खेलो इंडिया में सी व्ही रमन विश्वविद्यालय को कबड्डी में कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका अदा करने के लिए एवं डॉ बसंत अंचल को कबड्डी के विशेष टीकेनिशियन के रूप में अपनी पहचान बनाने के लिए सम्मान किया जायेगा।