एसईसीआर की टीम इंटर रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए खड़गपुर रवाना
आल इंडिया इंटर रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट खड़गपुर में 5 मई से शुरू हो रहा है. एसईसीआर की 16 खिलाड़ी और 4 ऑफिसियल के साथ टीम भाग लेने के लिए आज हुई रवाना. एसईसीआर के पुल में अलग अलग जोन है जिनमें एनआर, ईसीआर, एसीआर, सीआर, एससीआर की टीम है, जिनसे टीम की भिड़ंत होनी है. टीम के लाइन अप में अभिषेक सिंह, रोहित ध्रुव, रुपेश नायक, अमित मिश्रा, मोहम्मद इरफ़ान, एस जावेद, अभिनव शर्मा, अतुल शर्मा, राज कुमार चौधरी, शिवेंद्र सिंह, योगेश निषाद, मोहित राउत, यादवेंद्र, पवन, बाबू राव यादव, शिवम् चौधरी का नाम शामिल है. कोच भूपेंद्र यादव, सहायक कोच मुजाहिद हक़, मैनेजर ओपी यादव, एवं ट्रेनर अपूर्व भंडारी शामिल है.