सीवीआरयू की कबड्डी टीम ने खेलो इंडिया में शानदार परफॉर्म करते हुए ब्रॉन्ज़ मैडल जीता
सीवी रमन यूनिवर्सिटी की कबड्डी टीम सेमी फाइनल में कांटे के मुकाबले में 6 अंक से अपना मैच गंवाते हुए कांस्य पदक जीता. टीम ने क्वार्टर फाइनल में पहला मैच गंवाते हुए जिस जबरदस्त प्रदर्शन के बुते वापसी की थी लग रहा था कि फाइनल का सफर टीम जरूर तय करेगी. सेमी फाइनल में सीवीआरयू की टीम कोटा राजस्थान यूनिवर्सिटी में नज़दीकी मुकाबले में हारी. बैंगलोर में हुए आल इंडिया यूनिवर्सिटीज खेलो इंडिया गेम्स में कोटा राजस्थान ने कबड्डी में गोल्ड, भिवानी हरयाणा यूनिवर्सिटी ने सिल्वर और सीवीआरयू ने ब्रॉन्ज़ पर कब्ज़ा किया. श्री अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्री खेल एवं युवा मामला के द्वारा सभी विजेता टीम को सम्मानित किया गया. सीवीआरयू के कबड्डी टीम ने जो उपलब्धि हासिल किया है यह आगामी समय में और बेहतर करने की खिलाड़ियों को प्रेरणा देंगे. टीम के कोच जय शंकर यादव और यूनिवर्सिटी के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने सभी खिलाड़ियों और टीम के अन्य सदस्यों को बधाई दिया.