BIG BREAKING जुनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ की ज्ञानेश्वरी ने जीता रजत पदक
जुनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप जो की ग्रीस में 2 से १० मई तक आयोजित हो रहा है. इंडिया टीम में शामिल छत्तीसगढ़ के राजनंदगाव से ज्ञानेश्वरी यादव ४९ किलो कैटगरी में भारत के लिए प्रतिनिधित्व किया. ज्ञानेश्वरी ने 156 किलो का वजन जिसमे स्नैच में ७३ और क्लीन एवं जर्क में 83 किलो का वजन उठाते हुए रजत पदक जीता. अंतराष्ट्रीय स्तर पर चैंपियनशिप में ज्ञानेश्वरी पहली खिलाड़ी है जिन्होंने पदक जीता. जय भवानी व्यायाम शाला और कोच अजय लोहार के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण से अंतराष्ट्रीय स्तर का मुकाम ज्ञानेश्वरी हासिल कर सकी है. कोच श्री लोहार ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा की वेटलिफ्टिंग में ऐसे प्रदर्शन से और भी उभरते खिलाड़ियों को इस खेल से जुड़कर पदक लाने की प्रेरणा मिलेगी.