(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
जीडीसी कॉलेज में साप्ताहिक योग शिविर का आयोजन
आज से जीडीसी गर्ल्स कॉलेज में क्षात्राओ को आगामी परीक्षा से होने वाले स्ट्रेस से दूर रहने एवं बेहतर स्वस्थ के लिए योग शिविर का आयोजन महाविधालय परिसर मेँ किया गया. इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. ज्योति रानी सिंह एवं प्रोफेसर डीडी कश्यप ने दीप प्रज्वल्लित करते हुए एक हफ्ते तक चलने वाले योग शिविर का विधिवत शुभारंभ किया. योगाचार्य डॉ. बीके सोनी, डॉ. शारदा कश्यप ने योग के महत्व की जानकारी देते हुए सभी को ट्रेनिंग दिया. डॉ. मंजू माधुरी बाजपेयी भी विशेष रूप से भाग लिया एवं स्टूडेंट्स को योग के लाभ को बताया. यह शिविर 8 मई तक होगा.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});