ग्रीष्मकालीन मल्लखंब, योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज
पामगढ़ मुख्यालय से लगे ग्राम कुटराबोड़ में आज से 15 दिवसीय मलखंब योग प्रशिक्षण शिविर का आगाज़ हुआ। ज्ञात हो यह आयोजन जिला मल्लखंब एसोसिएशन जांजगीर चांपा व खेलो इंडिया मल्लखंब ट्रेनिंग सेंटर कुटराबोड़ ,पामगढ़ के बैनर तले किया जा रहा है। शिविर के पहले दिन अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के योग निदेशक व बिलासपुर के योगाचार्य मोनिका पाठक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में सुश्री पाठक ने प्राणायाम के गुर सिखाएं, साथ ही शिक्षाप्रद कहानी सुनाते हुए योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन खिलाड़ियों से करवाया। अतिथियों का स्वागत कमेटी के अध्यक्ष खेमराज जयकर ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद प्रतिनिधि उमेश प्रधान ,शिक्षक व खेल प्रेमी योगेश्वर साहू , हीरा प्रसाद कुर्रे , कोच प्रभात जांगड़े, दिल्ली मार्थमा पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट आफिसर अकलेश नारंग, महिला कोच प्रीति दिवाकर, तकनीकी सहायक सानिध्य दिनकर, खेलप्रेमी व युवा नेता अमित बौद्ध, संतोष खूंटे, पूर्व मल्लखंब खिलाड़ी फौजी निखिल जांगड़े, सीमा भारद्वाज, ज्योति, गणेश आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन व आभार प्रदर्शन मुख्य कोच पुष्कर दिनकर ने किया।