छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ की वार्षिक आम सभा संपन्न
चेस इन स्कूल्स, शतरंज प्रशिक्षण तथा मुख्यमंत्री ट्रॉफी के आयोजन पर प्रमुख रूप से लिये गए निर्णय
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ की वार्षिक आमसभा रायपुर में सम्पन्न हुआ. आमसभा में 23 जिला शतरंज संघों के दो-दो प्रतिनिधियों एवं राज्य प्रंबंध समिति के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम दो सत्रों में विभाजित था। प्रथम सत्र में एजेंडा पर चर्चा एवं पुरस्कार वितरण तथा द्वितीय सत्र में चेस इन स्कूल्स प्रोजेक्ट व वार्षिक खेल कैलेंडर का निर्धारण को शामिल किया गया था। प्रथम सत्र छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव व छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मुख्य संरक्षक गुरुचरण सिंह होरा, प्रदेश शतरंज संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंघानिया, महासचिव विनोद राठी, कोषाध्यक्ष प्रदीप दास, उपाध्यक्षत्रय ललित भंसाली ,भावना बोहरा व किरण अग्रवाल की आतिथ्य में सम्पन्न हुआ. वही द्वितीय सत्र की सम्पूर्ण कार्रवाई बस्तर जोन चेस डेवलपमेंट के चेयरमैन नितिन पोटाई, अध्यक्ष राघवेंद्र सिंघानिया, महासचिव विनोद राठी ,उपाध्यक्ष एम चंद्रशेखर ,सचिव हेमन्त खुटे व आब्जर्वर टी एस रेड्डी ,अतुल शुक्ला की उपस्थिति में हुआ। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमन्त खुटे ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा कोषाध्यक्ष प्रदीप दास द्वारा आय- व्यय विवरण पेश किया गया । संघ के संरक्षक गुरुचरण सिंह होरा ने वार्षिक एजेंडा में शामिल छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर्स ट्रॉफी के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजधानी रायपुर में 19 से 29 सितंबर तक मुख्यमंत्री ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा जिसमें 15 देशों से 500 से भी ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे. अध्यक्ष राघवेंद्र सिंघानिया ने कहा कि प्रदेश शतरंज संघ सामूहिक उत्तरदायित्व पर विश्वास करता है और सबको साथ लेकर आगे बढ़ने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। सभा को महासचिव विनोद राठी, प्रदेश उपाध्यक्ष भावना बोहरा व बस्तर जोन के चेयरमैन नितिन पोटाई ने भी सम्बोधित किया। बैठक में मुख्य रूप से वार्षिक खेल कैलेंडर का निर्धारण, चेस इन स्कूल्स के सफल क्रियान्वयन एवं पंजीयन पर चर्चा, प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के संदर्भ में विचार विमर्श एवं मुख्यमंत्री ट्रॉफी के आयोजन पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। शतरंज के वरिष्ठ खिलाड़ी व संघ के उपाध्यक्ष एम चंद्रशेखर ने सभी जिला इकाइयों से चेस इन स्कूल्स के तहत 5-5 स्कूलों को इस प्रोजेक्ट से जोड़ने हेतु अपील की । रायपुर ,महासमुन्द, मुंगेली,राजनांदगांव व बलरामपुर जिलों से कुल 15 स्कूलों का पंजीयन चेस इन स्कूल्स के लिए किया गया। आगामी नए शिक्षण सत्र में न्यूनतम 150 स्कूलों को इस पायलेट प्रोजेक्ट से जोड़ने का लक्ष्य प्रदेश शतरंज संघ ने रखा है। शतरंज के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान तथा राज्य चेम्पियनशिप के बेहतर आयोजन के लिए दुर्ग, मुंगेली, रायपुर, धमतरी, माइंड जिम चेस एकेडमी तथा महासमुन्द जिला शतरंज संघ को स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत तक खेल एवं युवा कल्याण के टीएस रेड्डी व छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के अतुल शुक्ला बतौर ऑब्जर्वर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रायपुर जिला शतरंज संघ के नवीन शुक्ला तथा आभार प्रदर्शन राज्य सचिव हेमन्त खुटे द्वारा किया गया।