राज्य स्तरीय नेशनल ट्रायल में रतनपुर के पहलवानो ने जीते दो गोल्ड मेडल
26 से 29 मई तक अंडर 15 बालक बालिका फ्रीस्टाइल एनरिको रोमन रेसलिंग चैंपियनशिप झारखंड रांची में होने जा रहे हैं. स्टेट लेवल नेशनल ट्रायल 1 मई को बीएसपी अखाड़ा भिलाई सेक्टर 3 में रखा गया था. जिसमें सिद्ध पीठ गिरजा बंद हनुमान मंदिर अखाड़ा रतनपुर के दो पहलवानों ने गोल्ड मेडल जीते. पवन कुमार धीवर ने फ्री स्टाइल कुश्ती के 38 किलो एवं 44 किलो भार वर्ग में दुर्गेश ने गोल्ड मेडल जीता. कोच मैनेजर सागर धीवर खेल के दौरान उपस्थित रहे और पहलवानों का हौसला अफजाई किया. इस जीत पर सिद्ध पीठ गिरजा बन हनुमान मंदिर अखाड़ा रतनपुर के संरक्षक महंत श्री तारकेश्वर पुरी जी महाराज ने पहलवानों को शुभकामनाएं दिया.