BIG BREAKING सीवीआरयू की कबड्डी टीम लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को चित्त करते हुए खेलो इंडिया के सेमी फाइनल में पहुंची
सीवी रमन यूनिवर्सिटी की कबड्डी टीम आज अपने तीसरे और सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाइंग मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को चित कर दिया. बैंगलोर में चल रहे आल इंडिया यूनिवर्सिटी खेलो इंडिया गेम्स में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को ४० के मुकाबले ५६ अंक से हराते हुए यह उपलब्धि हासिल किये. टीम कल के अपने प्रदर्शन के अनुरूप बेहतरीन खेल का मुजायरा करते हुए जीत दर्ज करने में कामयाब रही. पहला मुकाबला हारने के बाद लगातार दो मैच जीतने का दबाव था जिससे उबरते हुए सेमी फाइनल का सफर तय किया. टीम के इस शानदार परफॉरमेंस पर सीवीआरयू के स्पोर्ट्स अफसर जय शंकर यादव ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया एवं मेंटर के तौर टीम के साथ उनकी उपस्थिति काफी अहम् है. यूनिवर्सिटी के कुलसचिव श्री गौरव शुक्ला अपने खिलाड़ियों के बेहतरीन खेल की सराहना करते हुए आगामी मुकाबलों के लिए बधाई और शुभकामनाये दिए.