मार्शल आर्ट्स एवं योग का निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर 1 मई से श्री गुजराती स्कूल रायपुर में शुरू
रायपुर की ख्याति प्राप्त संस्था श्री गुजराती शिक्षण संघ के तत्वावधान में मार्शल आर्ट्स एवं योग का ग्रीष्मकालीन निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 1 मई से 15 जून तक सुबह 07.30 से 09.00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि उक्त शिविर में खेल विभाग छ ग शासन के शहीद विनोद चौबे सम्मान से सम्मानित मार्शल आर्ट्स गुरु सेंसई अनीस मेमन के मार्गदर्शन में जूडो, कराते, म्यू थाई, थाई बॉक्सिंग, कलरिपयतु एवं योग आदि का बेसिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक लगभग 20 विद्यार्थी श्री गुजराती स्कूल परिसर में आज उपस्थित हुए जिन्हें शाला की कोच कुमारी टिकेश्वरी साहू द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।