चौकसे प्रीमियर लीग को टॉप 4 टीम सेमीफइनल मुकाबले में कल भिड़ेंगे
चौकसे प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेन्ट का पहला लीग मैच स्कूल ऑफ फार्मेसी विरुद्ध सीसीएससी के बीच खेला गया. फार्मेसी ने मैच 17 रन्स से जीता. मैन ऑफ़ द मैच पंकज रहे. दूसरा मैच सिविल और होमियो के बीच खेला गया जिसमे सिविल ब्रांच ने 7 विकेट से जीत दर्ज किया. मैच के मैन ऑफ़ द मैच अनमोल केशरवानी थे. तीसरा मुक़ाबला फार्मा और एटीएनटी के बीच हुआ. फार्मा की टीम ने जीत दर्ज की. चौथा मैच इइइ एवं सीएसई के बीच खेला गया जिसमे इइइ ने 6 रन से जीता. अगला मुकाबला फार्मा और सिविल जूनियर के मध्य खेला गया. मैच को फार्मा ने 10 रन से जीता. सोमवार को 2 सेमीफाइनल और शाम को फाइनल खेला जायेगा.