CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIGARH DESK नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता मेहुल को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
21 मार्च को मुख्यमंत्री निवास में 37 वें राष्ट्रीय खेल में प्राप्त पदक खिलाड़ियों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
उक्त समारोह में रायगढ़ जिले के मिनी गोल्फ खिलाड़ी मेहुल कुमार साहू को 37वे राष्ट्रीय खेल में मिनी गोल्फ में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न एवं 2 लाख रुपए नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, खेल मंत्री टंक राम वर्मा एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। वर्तमान में मेहुल कोंडागांव जिले में शिक्षक के पद पर पदस्थ है. उक्त जानकारी मिनी गोल्फ एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के मीडिया प्रभारी हेमन्त खुटे ने दिया है।