CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK रेसलिंग चैंपियनशिप में बिलासपुर के पहलवानों ने जीते चार गोल्ड सहित सात मेडल
अंडर 20 जूनियर बालक फ्रीस्टाइल एवं ग्रीको रोमन एवं बालिका राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 22 अप्रैल तक कोटा राजस्थान में होने जा रहा है. छत्तीसगढ़ कुश्ती संघ द्वारा राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन 23 मार्च को बीएसपी अखाड़ा में आयोजित किया गया था.
चैंपियनशिप में जिले के सात पहलवानों ने हिस्सा लिया. जिसमें से चार गोल्ड और तीन सिल्वर मेडल प्राप्त हुए. राष्ट्रीय कुश्ती कोच सागर धीवर ने बताया कि फ्रीस्टाइल कुश्ती के 65 किलोग्राम भार वर्ग में वेदांत कश्यप ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया महिला वर्ग में 53 किलोग्राम भार में उमा केवट ने गोल्ड, 55 किलोग्राम में जागृति केवट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही 62 किलोग्राम भार वर्ग में पावनी यादव ने गोल्ड मेडल जीती.
बालक वर्ग के फ्रीस्टाइल कुश्ती में 57 किलोग्राम भार वर्ग में पवन धीवर ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया, 61 किलोग्राम भार वर्ग में दुर्गेश सूर्यवंशी कौशल और ग्रीको रोमन शैली में 77 किलोग्राम भार वर्ग में जय धीवर ने सिल्वर मेडल जीते. पहलवानों की इस जीत के अवसर पर सिद्ध पीठ गिरजा बंद हनुमान मंदिर अखाड़ा रतनपुर के संरक्षक श्री महंत तारकेश्वर पुरी जी महाराज गजेंद्र दुबे, अनिल यादव,हर्ष पटेल, शंकर राव मराठा ने बधाई दिए.