CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ MAHASAMUND DESK राज्य स्तरीय आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद तथा जिला कूड़ो एसोसिएशन महासमुंद के संयुक्त तत्वाधान में 5 दिवसीय राज्य स्तरीय आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 से 24 मार्च तक सांस्कृतिक भवन बागबाहरा में आयोजित किया गया।
जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में 18 जिलों के पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षकों ने उत्साह के साथ प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। राज्य स्तरीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में खेल कौशल का विकास जिसमें कूड़ो, कराते, किक बॉक्सिंग, सेल्फ डिफेंस के विभिन्न अभ्यास कराया गया।
बालिकाओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रोत्साहित कर उनको सम्मानित किया गया। कूडो एसोसिएशन महासमुंद के अध्यक्ष मीरा पंडा सचिव दीपक निषाद कोषाध्यक्ष उपेन्द्र प्रधान ने शिविर में 5 दिनों तक विभिन्न जिलों के प्रशिक्षकों के माध्यम से बेहतर अभ्यास कराया एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारियां की गई।
आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का लाभ ले रहे बालिकाओं को समय समय पर हो रहे घटनाओं से अपनी स्वयं की रक्षा कर सकें जिसमें छत्तीसगढ़ के मार्शल आर्ट में दक्ष मास्टरों द्वारा ट्रेनिंग दिया गया।
मास्टर ट्रेनर रघुनाथ नेताम धमतरी, अखिलेश आदित्य जांजगीर चांपा, उपेंद्र प्रधान व मीरा पंडा महासमुंद, रवीना साहू बालोद, अश्वनी ध्रुव गरियाबंद, जगन्नाथ साहू महासमुंद, तुलेश त्रिवेदी मोहला मानपुर, तनुज यादव बालोद, केशव मंडावी बालोद, विद्यासागर कोरिया, धनीराम निराला बलौदाबाजार, डीजेंद्र कुर्रे महासमुंद, ब्रजेश कुमार कोरिया, नीलम मानपुर मोहला, योगेश साहू धमतरी, निरंजन साहू धमतरी, भारती देशमुख बालोद, मनीष कुमार मरावी बिलासपुर, योगेश्वरी जगत आदि ने प्रशिक्षण दिया।