CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता मे भाग लेने छत्तीसगढ़ की टीम गया रवाना
34 वी सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप बालक व बालिका मे भाग लेने छत्तीसगढ़ की बालक व बालिका टीम गया (बिहार) रवाना हुए.
इस संबंध मे जानकारी देते हुये छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ महासचिव प्रदीप यादव ने बताया कि, छत्तीसगढ़ की दोनों टीम काफ़ी संतुलित है और इस बार मेडल के प्रबल दावेदार में से है. विगत वर्षो मे बालक टीम ने छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर मेडल दिला चुके है.
प्रतियोगिता से पहले टीम का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था. जिससे खिलाड़ियों को खेल कौशल स्किल से अवगत कराया गया. बालिका व बालक टीम को कबड्डी किट व ट्रैकशूट खेल एंव युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदान किया गया है.
बालक टीम मे
नवीन साहू (कप्तान ), भूषण पटेल, सागर देवेंद्र, शिवा खैरवार, भव्य पटेल, नितेश साहू, निखिल, तुषार देवागन, बिरजू चौहान, शेखर राव, शौर्य कश्यप, और वासुदेव ठाकुर टीम मे शामिल है बालक टीम के कोच रजनीश कैवर्त व मैनेजर राकेश कश्यप है.
बालिका वर्ग मे
ट्विंकल (कप्तान ), अंजलि, भामनी,मिनाक्षी,प्रीति सलाम, प्रियंका, शशि, पायल, निशिकां मौर्य, गुंजा वर्मा, भावी यादव, सानिया यादव शामिल है बालिका टीम के कोच कौशल कश्यप और मैनेजर सरिता सिदार है.
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ संरक्षक रायपुर लोक सभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, दुर्ग लोक सभा सांसद विजय बघेल, छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ अध्यक्ष शशि बघेल, महासचिव प्रदीप यादव, उपाध्यक्ष दिनेश चंद्रवंशी, प्रमोद चौधरी, निरंजन सिन्हा, कोमल मरावी, कोषाध्यक्ष सेवाराम साहू, संगठन सचिव ओमप्रकाश जायसवाल, जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा आदि ने बधाई दिए.