CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK इंटर डिस्ट्रीक्ट क्रिकेट टूर्नमेंट मे बिलासपुर ने सरगुजा के खिलाफ दर्ज किया आसान जीत
रायपुर, बिलासपुर ब्लू और प्लेट कंबाइंड ने दर्ज किया बढ़त
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनीयर एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट मल्टी डे टुर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की विभिन्न 10 टीमें भाग ले रही है।
पहला मैच – रायपुर ब्लू बनाम भिलाई
ग्रुप ए का पांचवा चार दिवसीय मैच रायपुर ब्लु एवं भिलाई के मध्य राजनांदगांव में खेला गया। भिलाई ने टॉस जितकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। रायपुर ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 119 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 403 रन बनाये तथा पारी घोषित कर दी।
रायपुर ब्लू की ओर से पवनदीप सिंह ने सर्वाधिक 133 रन तथा आलोक साहु ने 102 रन बनाये। वहीं भिलाई की ओर से नमन ध्रुव तथा शुभम सिंह ने 3-3 विकेट प्राप्त किये। तिसरे दिन की समाप्ति तक भिलाई ने अपनी पहली पारी में 13 ओवरों में 1 विकेट खोकर 35 रन बना लिये है । तिसरे दिन की समाप्ति तक भिलाई 368 रनों से पीछे है।
दुसरा मैच – बिलासपुर ब्लू बनाम जांजगीर चांपा
ग्रुप ए का छठवां चार दिवसीय मैच बिलासपुर ब्लू एवं जांजगीर चांपा के मध्य सेक्टर 10 मैदान, भिलाई में खेला गया। बिलासपुर ब्लू ने टॉस जितकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। जांजगीर चांपा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 92.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 295 रन बनाये। जिसमे ज्ञानेंद्र सिदार ने सर्वाधिक 110 रन तथा संजीव सिंह ने 49 रन बनाये। वहीं बिलासपुर ब्लु की ओर से श्रेयम सुदंरम ने 4 विकेट तथा शहनावाज ने 3विकेट प्राप्त किये।
बिलासपुर ब्लू ने अपनी पहली पारी में 125 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 404 रन बनाये। बिलासपुर ब्लू की ओर से सन्नी पांडे ने 112 रन तथा रोहित नेतानी ने 82 रनों का योगदान दिया। वहीं जांजगीर चांपा की ओर से शाहबान खान ने 4 विकेट प्राप्त किये। जांजगीर चांपा ने अपनी दूसरी पारी में 20 ओवरों में 1 विकेट खोकर 59 रन बना लिये हैं। तिसरे दिन की समाप्ति तक जांजगीर चांपा 50 रनों से पीछे है।
तीसरा मैच – प्लेट कंबाइंड बनाम रायपुर
ग्रुप बी का पांचवा चार दिवसीय मैच प्लेट कंबाइंड एवं रायपुर के मध्य शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में खेला गया। रायपुर ने टॉस जितकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया ।
प्लेट कंबाइंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 87.1 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 280 रन बनाये । प्लेट कंबाइंड की ओर से हर्ष यादव ने सर्वाधिक 57 रन तथा वैदिक मधुकर ने 37 रन बनाये। वहीं रायपुर की ओर से उत्कर्ष तिवारी तथा शुभम पटेल ने 3-3 विकेट प्राप्त किये।
रायपुर ने अपनी पहली पारी में 80 ओवरों में 10 विकेट खोकर 323 रन बनाये। रायपुर की ओर से सुमित रुइकर ने 83 रन तथा प्रतिक यादव ने 79 रन बनाये। वहीं प्लेट कंबाइंड की ओर से हर्ष यादव ने 5 विकेट तथा सौरभ मजूमदार ने 4 विकेट प्राप्त किये।
तिसरे दिन की समाप्ति तक प्लेट कंबाइंड ने अपनी दूसरी पारी में 71 ओवरों में 5 विकेट पर 263 रन बना लिये है। प्लेट कंबाइंड की ओर से यश कुमार वर्दा ने 87 रन तथा अमित कुमार यादव रन बनाये। रायपुर की ओर से उत्कर्ष तिवारी तथा आशिष चौहान ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। तिसरे दिन की समाप्ति तक प्लेट कंबाइंड ने 220 रनों की बढ़त ले ली है।
बिलासपुर बनाम सरगुजा
बिलासपुर और सरगुजा के बीच मुकाबला रायपुर के आरडीसीए मैदान पर खेला गया. सरगुजा ने पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 222 रन बनाये. जवाब में बिलासपुर ने अपनी पहली पारी में 73.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 325 रन बनाये।
बिलासपुर की ओर से अनुराग मिश्रा ने 117 रन तथा प्रथम सिंह ने 80 रनों का योगदान दिया। सरगुजा की ओर से आराध्या गुप्ता ने 3 विकेट, सौम्य केशरी, आयुष सिंह तथा ओम सिंह ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। सरगुजा ने अपनी दूसरी पारी में 60.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 224 रन बनाये।
सरगुजा की ओर से राहुल प्रधान ने 79 रन बनाये। वहीं बिलासपुर की ओर से ओम वैष्णव ने 4 विकेट, आशिष पांडे तथा वासुदेव बरेठ ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिलासपुर ने 24.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर 126 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया। बिलासपुर की ओर से अभिजीत ताह ने 52 रनों का योगदान दिया। सरगुजा की आरे से आराध्य गुप्ता ने 2 विकेट प्राप्त किये। बिलासपुर ने मैच 7 विकेट से जीत लिया ।