CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK राष्ट्रीय बाॅडी बिल्डिंग चैम्पियनशीप 29 मार्च से न्यायधानी में
29 से 30 मार्च तक बिलासपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश बाॅडी बिल्डर्स एसोसियेशन और डिस्ट्रीक्ट संघ के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय जुनियर मेंस/ मास्टरस/दिव्यांग बाॅडी बिल्डिंग चैम्पियनशीप आयोजित किया जा रहा है।
उक्त चैम्पियनशीप के लिए छत्तीसगढ़ टीम का गठन किया गया है. जुनियर वर्ग के लिए कन्हैयालाल, रामकिशन जाड़ें,विक्रम गुप्ता, दिवेश कुमार दीवान,वेंकटश्वर साहू, अजय यादव, संजय कुमार, सौरभ तिवारी. मास्टर वर्ग में उदय कुमार, प्रमोद कुमार तिवारी, प्रवीण कुमार. दिव्यांग वर्ग में ई.शिवा, दुश्यंत, देवानंद टीम मैनेजर अमित बंछोर,कोच विनय कुमार पाण्डे. जज महेन्द्र कुमार तेकाम तथा जितेन्द्र सिंह है.
प्रदेश एसोसियेशन के अवधेश कुमार त्रिवेदी (आई.आर.एस.) के द्वारा चयनित खिलाड़ियों को किट प्रदान करते हुए खेल भावना का परिचय देते हुए अनुशासित रहकर स्पर्धा में भाग लेने हेतु शुभकामनायें दिए. एसोसियेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद सिंह और महासचिव बी. राजशेखर राव तथा सुभाष राव ने भी बधाई दिए.