CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK राष्ट्रीय स्टैयर्स कराटे प्रतियोगिता में बिलासपुर के 12 खिलाड़ियों ने जीते पदक
राष्ट्रीय स्टैयर्स कराते प्रतियोगिता का आयोजन 22 एवं 23 मार्च को अग्रवाल पब्लिक स्कूल मठपुरैना नवापारा में किया गया था. जिसमें राज्य के सभी जिलों से लगभग 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर अपने प्रतिभा का परिचय दिया।
बिलासपुर कराते एकेडमी के भी 12 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसमें सभी खिलाड़ियों ने मेडल प्राप्त कर अपने शहर का नाम रोशन किया एवं आगामी 22 से 25 अप्रैल को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय स्टैयर्स कराते प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए।
चयनित खिलाड़ियों में बालिका वर्ग में अंडर12 वर्ष में वैष्णवी कौशिक -50 किलो ग्राम को स्वर्ण पदक, आरोही बोरघरे- 30 kg को कांस्य पदक अंडर 14 में टिनम देशमुख – 55 kg को रजत पदक अंडर 17 वर्ष में प्रिया यादव – 45 kg को स्वर्ण पदक इच्छा नेताम -50 kg को स्वर्ण पदक मिला। बालक वर्ग में अंडर 12 वर्ष में साहिल डहरिया 45 kg को स्वर्ण पदक रिहान उरांव को कांस्य पदक कुणाल सिंह – 50 kg को कांस्य पदक यश साहू 60 kg को स्वर्ण पदक अंदर 14 इयर्स में दीपक साहू – 40 kg को रजत पदक सौरभ गुप्ता -40 kg को कांस्य पदक जयवर्धन पांडे को -50 kg में कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
बिलासपुर कराटे एकेडमी के सभी 12 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्टैयर्स कराटे प्रतियोगिता दिल्ली के लिए हुआ है. प्रशिक्षक ठाकुर कर्ण सिंह, महिला प्रशिक्षक शिवानी बुधौलिया, सेंट पॉल हायर सेकेंडरी स्कूल की अध्यक्ष सेलिना जॉर्ज, प्रबंधक राकेश दुबे एवं व्यायाम शिक्षक विजय पटेल ने सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दिए है।