CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK जिला स्तरीय ओपन शतरंज स्पर्धा में देवांश व हेतांशी बने विजेता
वुमन फीडे मास्टर अलाना मीनाक्षी विशेष अतिथि के रूप में हुई शामिल
राजधानी में रिवर डेल वर्ल्ड स्कूल व रोटरी क्लब ऑफ कॉस्मो दिवास के संयुक्त तत्वाधान में 22/23 मार्च को U 15 जिला स्तरीय ओपन शतरंज स्पर्धा का आयोजन किया गया. जिला शतरंज संघ रायपुर द्वारा अधिकृत यह स्पर्धा रिवर डेल स्कूल में आयोजित था. स्पर्धा दो वर्गों में संपन्न हुआ.
बालक वर्ग में देवांश जैन विजेता रहे उन्होंने बिना कोई मैच गवाए 5.5 अंक हासिल किए दूसरे स्थान पर प्रांजल अहिरवार 5अंक ,तीसरे अहिलान राय (5अंक) ,चौथे स्थान पर निभीष (5अंक), व पांचवे स्थान पर भव्यम झवर रहें।
बालिका वर्ग में हेतांशी मुदलियार* 4.5अंक के साथ विजेता बनी ,दूसरे स्थान पर प्रतिष्ठा अहिरवार 4अंक,तीसरे स्थान पर अंशिका मिंज 4अंक,चौथे स्थान पर आराध्या तिवारी 3.5अंक, व पांचवे स्थान पर सावी गौरी ३अंक रही. सभी विजेताओं को नकद राशि के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई. इसके अलावा विभिन्न आयु वर्ग में भी बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
बालक
आयु वर्ग 7
प्रथम – युवान कश्यप
द्वितीय – लक्ष्य यादव
तृतीय – अथर्व तिवारी
आयु वर्ग 9
प्रथम अर्णव गोयल
द्वितीय – राजवीर
तृतीय – अवयुक्त अग्रवाल
आयु वर्ग 11
प्रथम अर्णव झमनानी
द्वितीय – प्रीतेश ख टूजा
तृतीय – स्वर्णजीत नाथ
बालिका
आयु वर्ग 7
प्रथम प्रिशा सैनी
द्वितीय अनिष्का अग्रवाल
तृतीय मिशका अग्रवाल
आयु वर्ग 9
प्रथम दानवी मिश्रा
द्वितीय अनिका गुप्ता
तृतीय विद्या यादव
आयु वर्ग 11
रवि शेयके
सभी खिलाडियों को ट्रॉफी के साथ मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस स्पर्धा में कुल 67 खिलाडियों ने हिस्सा लिया जिनसे 15 खिलाडियों को अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त थी. स्पर्धा स्विस लीग पद्धति से क्लासिकल फॉर्मेट में आयोजित थी. जिसमें बालक वर्ग में 6 व बालिका वर्ग में 5 चक्र थे,
स्पर्धा के मुख्य निर्णायक फीडे ऑर्बिटर रोहित यादव ,सहायक निर्णायक के रूप में सीनियर नेशनल ऑर्बिटर अनूप झा तथा सहयोगी के रूप में तुषार गुप्ता व उत्कर्ष यादव थे।
22मार्च से आयोजित इस स्पर्धा का उद्घाटन रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल की डायरेक्टर आकांक्षा गोयल,रोटरी क्लब ऑफ कॉस्मो दिवास रायपुर की प्रेसिडेंट वनिता सिंघल तथा जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला ने किया.
समापन अवसर पर मुख्य आकर्षण वुमन फीडे मास्टर अलाना मीनाक्षी रही. 23 मार्च को फाइनल राउंड से पहले एलाना ने टॉक शो में बच्चों के प्रश्नों का उत्तर दिया,तथा एक खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने कैसे इस उपलब्धि को हासिल किया ये बच्चों से साझा किया. इसके बाद साईमलटेनियस मैच में 10 खिलाडियों से एक साथ मैच खेला।
पुरस्कार वितरण समारोह के अतिथियों में रिवरडल स्कूल की डायरेक्टर आकांक्षा गोयल ,श्रीमती जानवी मुदलियार, रोटरी क्लब ऑफ कॉस्मो दिवास के सभी सदस्यों के साथ सभी पालक गण उपस्थित रहें.