निगम द्वारा बन रहे मल्टी स्टोरी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के टैरिस में होगा स्विमिंग पुल
संजय तरन पुष्कर के कैंपस में निगम द्वारा इंडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स तैयार होगा. 29 अप्रैल को इसका भूमि पूजन महापौर राम शरण यादव द्वारा किया गया. यह काम्प्लेक्स 10 करोड़ की लागत से आगामी 1 वर्ष में बनकर तैयार होगा. काम्प्लेक्स जी + 4 तले का होगा. भू तल पर रेस्टोरेंट और रिसेप्सन रहेगा. ऊपर के मंजिल में जिम, बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस, स्क्वैश, स्नूकर, बिलियर्ड्स जैसे खेल की सुविधा उपलब्ध होगा. इन सुविधाओं के अलावा मल्टी पर्पस हॉल,बेसमेंट पार्किंग, के अलावा टेरिस में स्विमिंग पुल की भी सुविधा मैजुद होगा. निगम के द्वारा बनने वाला इस स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का आगामी समय में खिलाड़ियों को बहुत फायदा होगा.