CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BALAUDA-BAZAR DESK बलौदा बाजार डिस्ट्रिक्ट वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन का हुआ गठन
छत्तीसगढ़ प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के द्वारा बलौदा-बाजार डिस्ट्रिक्ट संघ के नवीन कार्यकारिणी पदाधिकारी का गठन किया गया. इस नवीन गठन के लिए पर्यवेक्षक के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव डॉ. राजेश जंघेल, कोषाध्यक्ष नंदू जंघेल एवं राष्ट्रीय रेफरी छवि विश्वकर्मा के द्वारा बैठक लिया गया.
प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन, इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन एवं छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा मान्यता प्राप्त खेल है. पर्यवेक्षकों द्वारा वेटलिफ्टिंग के नियमों के बारे में, अस्मिता खेलों के बारे में और खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य बनाने हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किए एवं आने वाले सत्र में राष्ट्रीय स्पर्धा बलौदा बाजार में हो सके इसके लिए पर्यवेक्षकों द्वारा नियमों से अवगत कराया गया.
नवीन पदाधिकारी के रूप में शिवरतन शर्मा (संरक्षक), अश्विनी शर्मा (अध्यक्ष), उत्तम कुमार साहू (कार्यकारिणी अध्यक्ष), मनोहर पंजवानी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), नवनीत मिश्रा (उपाध्यक्ष), राज करण भाटिया (उपाध्यक्ष), विशाल सिंह (उपाध्यक्ष), जयेश पंजवानी (सचिव), खोम वर्मा (कोषाध्यक्ष), संयुक्त सचिव के रूप में जीतू खंडेलवाल, राहुल वर्मा, आशीष सोनकर, बिपुल मंडल का चयन किया गया.
कार्यक्रम में हरदीप सिंह भाटिया नगर पालिका अध्यक्ष सिंमगा, विकास सोनकर उपाध्यक्ष,आनंद यादव जिला अध्यक्ष बलौदा बाजार, चंद्रमणि तिवारी मंडल अध्यक्ष सिमगा, गोलू अवस्थी पूर्व पार्षद पूर्व मंडल अध्यक्ष, टुकेश देवांगन पार्षद सिमगा एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कुमारी मेघा भगत उपस्थित थे.