CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस के क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले हुए संपन्न
जे 30 रायपुर आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स 2025 का भव्य उद्घाटन रायपुर स्थित इंटरनेशनल टेनिस अकादमी में किया गया। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का उद्घाटन डॉ. हिमांशु द्विवेदी, गुरुचरण सिंह होरा सचिव, छत्तीसगढ़ स्टेट टेनिस एसोसिएशन, अतुल शुक्ला उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव रुपेन्द्र सिंह चौहान तथा सुशील बलानी की उपस्थिति में हुआ. इस अवसर पर आईटीएफ पर्यवेक्षक प्रबीन कुमार नायक मौजूद रहे.
बालक एकल अंडर-18 – क्वालीफाइंग फाइनल राउंड परिणाम
तेजस रवि (भारत) ने खुशविन जेफ्री (1) (भारत) को हराया – 4-6, 6-2, [10-7]
आर्यन फोगाट (भारत) ने इशिर मेहता (भारत) को हराया – 6-4, 6-1
चुक्का लक्षय वर्धन (भारत) ने कृषांक जोशी (भारत) को हराया – 6-3, 5-7, [10-4]
प्रनीत रेड्डी चिट्टेपु डोरगारी (भारत) ने मोहित शर्मा (भारत) को हराया – 6-1, 6-1
सक्षम भंसाली (भारत) ने राघव प्रभु (भारत) को हराया – 6-4, 7-5
ध्रुव शर्मा (भारत) ने अवि अग्रवाल (भारत) को हराया – 6-4, 3-6, [10-7]
अब मुख्य ड्रॉ के लिए सभी क्वालीफायर तय हो चुके हैं, जहां भारत और अन्य देशों के शीर्ष जूनियर खिलाड़ी आईटीएफ रैंकिंग अंक और अंतरराष्ट्रीय पहचान के लिए कड़ा मुकाबला करेंगे।