CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ MAHASAMUND DESK ऑल इंडिया प्रतियोगिता हेतु रविशंकर यूनिवर्सिटी की हैंडबॉल टीम शिमला रवाना, जिले से 5 खिलाड़ी है टीम में शामिल
भुवनेश्वर में आयोजित विश्वविद्यालय पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता में पंडित रविशंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी की हैंडबॉल टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया।
ऑल इंडिया हैंडबॉल स्पर्धा जो कि 27 से 29 मार्च तक सुंदर नगर शिमला में आयोजित है के लिए भाग लेने हेतु यूनिवर्सिटी की टीम रवाना हुई। जिला हैंडबॉल संघ के सचिव सैयद इमरान अली ने बताया कि, इस प्रतियोगिता में जिले के 05 खिलाड़ी शासकीय वल्लभाचार्य महाविद्यालय की ओर से पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
चयनित खिलाड़ियों में सिफ्टेन रजा, प्रवीण साहू, सकलेन अहमद, जयचंद दास, चंदन ध्रुव शामिल है. चयनित खिलाड़ियों को महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती करुणा दुबे, शासकीय आत्मानंद महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अनुसूया अग्रवाल, महाविद्यालय के खेल अधिकारी दिलीप लहरे, रावतपुरा महाविद्यालय के खेल अधिकारी प्रमेश खरे आदि ने बधाई दिए.