CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK अस्मिता खेलो इंडिया जूडो वूमेंस लीग का बिलासपुर में हुआ सफल आयोजन
जिला स्तरीय अस्मिता खेलो इंडिया जूडो वूमेंस लीग का आयोजन बिलासपुर जिला खेल परिसर में आज हुआ। इस प्रतियोगिता के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर पूजा विधानी, पार्षद रूपाली, ओम पाण्डेय, मनोरमा यादव, जय, रानी शैलेश देवांगन, रेखा सूर्यवंशी, विजय ताम्रकार आदि मौजूद थे।
यह प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय जूडो संघ और भारतीय जूडो महासंघ के नियमों के अनुसार हुई और इसमें बालिकाओं के सभी आयु और वजन वर्ग के मुकाबले हुए। जिला जूडो संघ के सचिव राजकुमार जायसवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ियों को कार्यक्रम के समापन में आमंत्रित मुख्य अतिथि अंशु शुक्ला (राज्य कर अधिकारी), श्वेता गौराहा (पुलिस इंस्पेक्टर) , प्रमिला जी(रेलवे अधिकारी), अतिथि के रूप में सुनीता, अर्चना, विक्रांत केशवानी, सुशील मिश्रा, शंकर यादव उपस्थित रहे.
छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, महासचिव जूडो संघ शंभु सोनी, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी किरण शर्मा, छत्तीसगढ़ टीम कोच श्वेता यादव, राष्ट्रीय रेफरी पी किशोर, विजय नाग , यशवंत ध्रुव, नेहा वर्मा भी उपस्थित रही। विजयी खिलाड़ियों को जोन स्तरीय खेलो इंडिया महिला लीग जूड़ो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किये गये।