(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
शहर की ऐश्वर्या एनसीए के कैम्प में चयनित
बीसीसीआई द्वारा नेशनल क्रिकेट अकादमी हेतु अंडर 19 वीमेन कैम्प 15 मई से आयोजित होना है. अंडर 19 वन डे टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन इसमें किया जाता है. सीएससीएस के तीन खिलाड़ी इस कैंप के लिए चुनी गयी है. चयनित खिलाड़ियों में ऐश्वर्या सिंह, महक नरवसे, और अंशी अग्रवाल का नाम है. ऐश्वर्या और महक टीम ए में है और उन्हें अनंतपुर में रिपोर्टिंग करनी होगी. अंशी अग्रवाल टीम सी में है और हुबली में रिपोर्टिंग करेंगी. ऐश्वर्या बिलासपुर की उभरती हुई क्रिकेटर है जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल करने में कामयाब हुई है.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});