सीवीआरयू की टीम खेलो इंडिया में वापसी करते हुए दूसरे मुकाबले में दर्ज की बड़ी जीत, सेमी फाइनल में जगह बनाने कल का मैच अहम
सीवी रमन यूनिवर्सिटी की कबड्डी टीम आज बैंगलोर में अपने दूसरे मैच में महात्मा गाँधी यूनिवर्सिटी काशी विद्यापीठ से मुक़ाबले के लिए उतरी. आल इंडिया यूनिवर्सिटी खेलो इंडिया गेम के लीग मुकाबले बैंगलोर में खेले जा रहे है. सीवीआरयू की टीम पहले मुकाबले में अमृतसर यूनिवर्सिटी से हारने के बाद आज काफी लय में दिखी. आज सीवीआरयू ने मुकाबले में वापसी करते हुए विपक्षी टीम को कोई मौका न देते हुए 23 के मुकाबले 47 अंको से काशी विद्यापीठ की धूल चटाया. ये मुकाबले लीग आधारित है. जिसमे कल लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को आगामी सेमी फाइनल के दौर में सीवीआरयू को बनाये रखने के लिए हराना जरूरी होगा. टीम जिस प्रकार आज के मैच में वापसी की है, उससे लगता है की कल के मुकाबले में दबाव विपक्षी टीम पर होगा.