वाईसीसीआई सुपर सिक्स सीजन 3 का भव्य आगाज़… व्यापारी दिखा रहे अपने खेल का जलवा
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड युथ विंग के द्वारा वाईसीसीआई सुपर सिक्स सीजन 3 टेनिस बॉल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. यह स्पर्धा 29 अप्रैल से 1 मई के बीच शहर के फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी में खेले जा रहे है. आयोजक युथ चेम्बर अध्यक्ष अरविन्द सिंह टुटेजा ने कहा की व्यापारियों के अपने टूर्नामेंट में 8 टीम हिस्सा ले रही है. स्पर्धा 7 ओवर का है जिसमे कुल 72 व्यापारी खिलाड़ी इसमें अपने खेल कौशल को दिखाएंगे. विजेता एवं उपविजेता टीम को क्रमश 31 और 21 हज़ार के नकद पुरुष्कार से नवाज़ा जायेगा. कल हुए उद्घाटन के अवसर पर बिलासपुर सांसद अरुण साव , शहर विधायक शैलेश पांडेय, एसपी पारुल माथुर, सीसीसीआई राज्य महामंत्री अजय भसीन, श्रीमती विनीता भावनानी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.