(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
संजय तरन पुष्कर आगामी १० दिनों में खिलाड़ियों से होगा गुलज़ार
शहर के सबसे पुराने स्विमिंग पुल बहुत जल्द खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए उपलब्ध होगा. निगम द्वारा सभी जरूरी सुधार का काम पुल में कर किये गए है. साढ़े साथ गैलन की क्षमता वाले इस ५० मीटर के लम्बे पुल में पानी भरा जा रहा है. निगम द्वारा पुल को खिलाड़ियों हेतु समर्पित करने के लिए पिछले एक माह से लगातार जरूरी सुधार का कार्य किए जा रहे थे. जोन तीन के प्रभारी प्रवीण शुक्ला ने बताया की पुल में प्रवेश के लिए जरूरी नियम पूर्ववत में जारी नियम अनुसार ही होगा, यदि इसमें कोई बदलाव होता है तो सुचना आगामी समय में दिए जायेंगे.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});