(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
जुनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग के लिए राजनांदगाव की ज्ञानेश्वरी ग्रीस रवाना
जुनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप ग्रीस में २ से १० मई तक आयोजित है. टूर्नामेंट के लिऐ टीम इंडिया नई दिल्ली से ग्रीस के लिऐ हुए रवाना. टीम में शामिल छत्तीसगढ़ के राजनंदगाव से ज्ञानेश्वरी यादव ४९ किलो कैटगरी में भारत देश के लिए प्रतिनिधित्व करेंगी. ज्ञानेश्वरी जय भवानी व्यायाम शाला और कोच अजय लोहार के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण से अंतराष्ट्रीय स्तर का मुकाम हासिल कर सकी है. ज्ञात हो की इसी व्यायाम शाला से अंतराष्ट्रीय लेवल पर परफॉर्म करने वाली ज्ञानेश्वरी दूसरी खिलाड़ी है . खिलाड़ी जगदीश विश्वकर्मा भी यहाँ से निकलकर परफॉर्म कर चुके है.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});