(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
खेलो इंडिया कबड्डी के पहले मुकाबले में सीवीआरयू 14 अंक से हारी
सीवी रमन यूनिवर्सिटी की कबड्डी टीम आज बैंगलोर में आल इंडिया यूनिवर्सिटी खेलो इंडिया गेम के लीग मुकाबले में अमृतसर यूनिवर्सिटी से भिड़ी. सीवीआरयू की टीम पहले हाफ तक बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए बढ़त बनाने में कामयाब रही. फाइनल राउंड में टीम ने बढ़त को गँवा दिया. मैच का परिणाम 45 के मुकाबले से 59 अंको से अमृतसर यूनिवर्सिटी ने जीत लिया. ये मुकाबले लीग आधारित है जिसमे कल जौनपुर और कशी विद्यापीठ से सीवीआरयू की टीम कबड्डी में दो दो हाथ करने उतरेंगी. टीम को आगामी मैच में बढ़त बनाते हुए जीत दर्ज करना होगा.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});