रग्बी फ़ूट्बाल एसोसिएशन आफ़ बिलासपुर ने आगामी राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिये जारी की सूचि
राजा रघुराज सिह खेल मैदान मे रग्बी फ़ूट्बाल एसोसिएशन आफ़ बिलासपुर ने २९ अप्रैल को जिला स्तर पर ट्रायल रखा गया था. भारी संख्या मे खिलाड़ियों ने भाग लिया. अंडर 18 बालक वर्ग मे चयनिय सद्स्य अंकेश पांडेय(कप्तान), बाजिल, पीयुष सोरेंग(उपकप्तान), अर्पित ध्रुव्, शुभम यादव्, अतीक दुबे, मिराज दरिया, हेमंत साहु, नितेश जयसवाल्, शिवम सिदार्, श्रीजन पांडेय्, प्रियांश ठाकुर्, आयुश यादव, देवेन्द्र यादव अन्य मे रितेश सिदार व राजेश बारिक है. उसी प्रकार सीनियर के बालक वर्ग मे श्रीजन धर दीवान (कप्तान), मोहन तिवारी (उपकप्तान), मार्क अगस्टीन थामस्,अभिनव यादव, आकाश राव्,राकेश तिवारी, ऋतिक श्रीवास्तव्, जोन्टी एक्का, अमनदीप भगत्, रोहित गुप्ता, अंकेश पांडेय् तथा बालिका वर्ग मे मुक्ति सेन(कप्तान), साक्षी घाड्गे (उपकप्तान), संजना जयसवाल्, स्नेहा तिग्गा, वर्षा यादव्, लिपांशु कुमारी, निधी सिह्, आभा रजक्, तृप्ति घाड्गे, अनिता पांडेय्, सन्गीता साहु,व सुनिता शामिल है. रग्बी फ़ूट्बाल एसोसिएशन आफ़ बिलासपुर के अध्यक्ष श्री सागर दुबे, कोच शुभम मानिक, मैनेजर प्रकाश केवट के साथ निशान्त वर्मा निक्की न्यूट्रिशन के ओनर उपस्थित थे. श्री निशांत वर्मा ने सभी खिलाड़ियो का हौसमा बढाया व आने वाले प्रतियोगिताओं के किय शुभकामनाये दी