ओमकारा स्पोर्ट्स खेलगाँव ने जगदम्बा 11कों हराकर अगले राउंड मे पंहुचा
ओमकारा स्पोर्ट्स खेलगाँव ने रात्रिकालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता मे जगदम्बा ग्यारह कों 15 रन से हराकर अगले दौर मे प्रवेश किया है. इस संबंध मे जानकारी देते हुए क्रीड़ा अधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया की रात्रिकालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्व. संदीप कहरा की स्मृति शहीद नूतन सोनी हाई स्कूल मैदान में आयोजित किया जा रहा है. पहला मैच ओमकारा स्पोर्ट्स खेलगाँव और जगदम्बा ग्यारह के बीच खेला गया. जगदम्बा टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमकारा स्पोर्ट्स ने 6ओवर के मैच मे 1 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाये पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज शिशिर राज और रजी कों जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 125 रन जोड़े जिसमे रजी ने 58 रन 8 छक्कों की मदद से बनाया जिसमे 6 छक्के लगातार 6 बालो पर जड़े और शिशिर भी 4 छक्कों की मदद से 36 रन बनाये. 131 रन का पीछा करते हुवे जगदम्बा 11की टीम 116 रन ही बना पाया और 15 रन से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई. विजेता टीम मे – ओमकार जायसवाल (कप्तान ), शिशिर राज, रविंद्र यादव, रजी, अमन, खाबू, और बाबा टीम मे शामिल थे. विजेता टीम को गोविंदा जायसवाल, गोपाल सिंह, अजय श्याम, संजय मरावी, विक्की जायसवाल, दिनेश बांड, टिल्लू श्याम, अजित श्याम आदि ने बधाई व शुभकामनायें दी है.