सीएससीएस ने जारी किया अंडर 16 के संभावित 30 खिलाड़ियों की चयन सूचि
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 16 एलीट ग्रुप अन्तर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट के बाद कैम्प के लिए संभावित 30 खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है. चयनित हुए संभावित खिलाड़ियों में 4 बिलासपुर के खिलाड़ी शामिल है. चयनित खिलाड़ियों की सूचि में दक्ष कुमार, कप्तान विकेट कीपर, धनंजय नायक उपकप्तान, श्रेयस सिन्हा विकेट कीपर, आदित्य श्रीवास्तव, आदर्श पांडेय, आदित्य अग्रवाल, आकाशदीप सिंह, अर्श अन्य, आर्यन गुप्ता, भविष्य थपलिवाल, देवेश यादव, दिव्यांश यादव, इलेश कुमार, गौरव नरेटी, गौरव यादव, कृष्णा टांक, कुणाल सोनी, मयंक साहू, मोहम्मद फैज़ खान, नमन सिंघल, नीलांजल, निश्चित लहरे, नितांत सिंह, पियूष नेगी, रूबल साहू, सौरभ गुप्ता, त्तक्सील भीमते, इशांत राव, विधान जैन, यश कुमार वरदा शामिल है.