खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी के कराटे में खेत्रो महानंद होंगे टेक्निकल रेफ़री
खेलो इंडिया खेलों यूनिवर्सिटी गेम्स में भारतीय खेल प्राधिकरण ने खेत्रो महानंद को टेक्निकल रैफरी नियुक्ति किया हैं. डीपी विप्र महाविद्यालय में श्री खेत्रो कराते प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत हैं एवं कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के कोषाध्यक्ष, व जिले के महासचिव के पद पर कार्यरत है. खेलो इंडिया कराते खेल हेतु भारत से 24 निर्णयोकों का चयन हुआ हैं जिसमे सबसे कम उम्र के सफल निर्णायक है खेत्रो महानंद. तकनीकी कार्य में दक्षता को देखते हुए उनका चयन हुया हैं. उक्त प्रतियोगिता में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी खेल हेतु चयन होगा और यह छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरव का विषय हैं कि इतने महवपूर्ण आयोजन में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व निर्णायक के रूप में कर रहे है. प्रतियोगिता 29 से ३ मई तक बेंगलुरु कर्नाटक के जैन यूनिवर्सिटी में आयोजित होगा. प्रतियोगिता में देश के श्रेष्ठ विश्विद्यालय के खिलाड़ी जो आल इंडिया यूनिवर्सिटी खेलो में टॉप 8 पर अपना नाम दर्ज कराया है वह खिलाड़ी भाग लेंगे. प्राचार्य डॉ. अंजू शुक्ला ने कहा कि यह हमारे महाविद्यालय के लिए गौरव कि बात है कि खेत्रो महानंद ने प्रदेश में ही नही देश मे भी अपनी एक अलग पहचान और मुकाम हासिल किए हैं, पूरे प्रदेश में डी. पी विप्र महाविद्यालय का नाम रौशन किया हैं. इस उपलब्धि पर कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव अविनाश सेठी , अध्यक्ष सुशील चंद्रा , क्रीड़ा अधिकारी डॉ.अजय यादव, डॉ, मनीष तिवारी , डॉ. एम.एस तम्बोली , डॉ. वी. विक्टर , डॉ निधिस चौबे, डॉ. शैलेंद्र तिवारी, डॉ चन्द्रवँशी , विकास सिंह , अमित मंडल , प्रतीक , सोनी ,जित्तू ठाकुर , मनोज यादव , पवन कश्यप , आदिल खान ,गोविंद सेठी, जोहन प्रसाद , गणेश निर्मलक ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी.